भा. कृ .अनु .प - केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में 26 नवम्बर 2019 संविधान दिवस मनाया गया
भा. कृ .अनु .प - केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में 26नवम्बर 2019 संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो . सुधीर सिंह दिल्ली विश्वविधालय ,प्रख्यात विचारक हरीश जी एवं ड़ा आर के मित्तल कुलपति, ड़ा वशीलाल विश्वविधालय भिवानी जैसे सविधान विचारकों ने मंच को सुशोभित किया तथा तीन सौ से अधिक श्रोतागणो को अभिभूत किया इससे पूर्व कार्यक्रम उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह चौहान एंव मुख्य अतिथियों दारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर मल्यार्पण किया गया